About us

About Book Chaska

Book Chaska

Book chaska क्या है?

Book Chaska – मतलब, जिसे किताबें पढ़ने का चस्का हो। book Chaska में आप को अच्छी book की समरी मिलने वाली है। अगर मैं अपनी बात करूँ, तो मुझे थोड़ा आराम से बुक पढ़ने की आदत है। मुझे ऐसा महसूस हुआ, शायद मेरी तरह से और भी बहुत सारे ऐसे लोग हों, जिन्हें किताब पढ़ने का चस्का तो हो, मगर समय की कमी हो। इस बात को ध्यान में रखते हुए मेरे मन में विचार आया, क्यों ना बुक के जो अच्छे point होते है उसे short में एक समरी के रूप में उन सभी के सामने रखूँ जिन्हें बुक पढ़ने का चस्का है। जिससे उन सभी किताब प्रेमियों का समय भी बच सके और बुक का एक idea भी लग सके।जिन्हें  अगर कोई किताब ख़रीदना हो तो बुक को ख़रीदने से पहले उन्हें एक idea मिल सके। इस तरह से दो भिन्न-भिन्न विचारों वाले लोगों की मदद हो जायेगी। मेरे इस विचार ने एक नए website को जन्म दिया, जिसका नाम है bookchaska.com ।

My Self

मेरा नाम राजेश श्रीवास्तव है।मैं पिछले काफ़ी सालों से सेल्फ़ हेल्प और मोटिवेशनल किताबें पढ़ता रहा हूँ।मैंने book chaska blog की स्थापना इसी उद्देश्य से की है कि book chaska में आप सभी को book से सम्बंधित ऐसी जानकारी मिलें, जिस जानकारी को आप अपनी ज़िंदगी में उतार कर अपने जीवन को एक सही दिशा प्रदान कर सकें।जीवन का सारा खेल सिर्फ़ विचारों से जुड़ा हुआ है।इससे सम्बंधित बहुत सारी बातें कही भी गई है, जैसे – 

जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी।

अच्छी भावना का जन्म अच्छे विचारों से होता है।अच्छे विचारों का जन्म अच्छी सोच से होता है, और ये अच्छी सोच – अच्छी जानकारी, अच्छी इन्फ़र्मेशन और अच्छी बुक पढ़ने से होता है।इस लिए मैं बहुत सारी किताबें पढ़ते रहता हूँ।आप सभी के सामने पढ़े हुए किताब की समरी रखने का प्रयास करूँगा। 

इस website को बनाने का मक़सद-

Bookchaska.com इस website को बनाने का मक़सद है सभी में positivity लाना, ताकि समाज में सही संदेश जा सके। इसके लिए हमारा प्रयास होगा समय समय पर इस website पर book summary, motivational story, spiritual stories और कुछ मनोरंजन से सम्बंधित चीजें भी आप के सामने रखता रहूँ।ताकि आप सभी बोर ना हो जाये।इस सब के साथ इस website को बनाने का एक और मक़सद है, जैसा कि मैंने पहले ही बताया है, काफ़ी सालों से मैं अच्छी अच्छी बुक ख़रीदता रहा हूँ।समय के साथ साथ बुक की quality ख़राब होती रहती है। मैंने सोचा कि क्यों ना इसके valuable point को नोट करके रख लूँ। और जब नोट करके रख ही रहा हूँ तो फिर आप सभी के साथ share भी कर देता हूँ। आगे चलकर ये आप के भी काम आएगा और मेरे भी काम आएगा।

इससे ये बात भी साफ़ हो जाती है कि जब मैं खुद के लिए भी बना रहा हूँ, तो मेरा अच्छा ख़ासा समय और दिमाग़ दोनो लगने वाला है।इस लिए आप इस website से जुड़े रहे, समय समय पर आप सभी को बहुत सारी information मिलने वाली है।

कई सारे लोगों को नई नई बातें article के form में पढ़ना पसंद आता है, वहीं पर कई लोगों को video के form में देखना पसंद आता हैं।इस बात को मैं बखूबी समझता हूँ। इस लिए bookchaska.com पर आने वाले अधिकतर article को मैं video के माध्यम भी प्रस्तुत करता हूँ। नीचे मैं book chaska के youtube चैनल का लिंक दे रहा हूँ।आप इस लिंक पर क्लिक करके video को देख सकते हैं।इस video को तैयार करने में मैंने अपना पूरा योगदान दिया है। समय समय पर आपको video की जानकारी मिलती रहे, इसके लिए चैनल को subscribe कर दीजिएगा।

Book chaska youtube link – https://www.youtube.com/@bookchaska