जब तक हम इस पृथ्वी पर है, Past और Future के चक्कर में ना पढ़कर वर्तमान के असाधारण और  अविस्मरणीय पलों का भरपूर आनंद लें।

हमारे पास कितने साल का जीवन है और हम कितने साल जीते हैं यह महत्वपूर्ण नहीं है महत्वपूर्ण यह है कि हम उन सालों में कैसा जीवन जीते हैं।

ए दोस्त इस बात को हमेशा याद रखना कि आप भी एक दिन मरने वाले हो।

जो पल है उसका लाभ लें और किसी भी चीज को आगे ना  ढकेलें।

सभी के साथ ऐसे मिले जैसे कि यह मुलाकात आपके जीवन में दोबारा कभी भी नहीं होने वाली है।

अभी जो चल रहा है वह आखरी समय है, मैं सोचकर ही हर पल का लाभ लेना चाहिए।

इंसान ही एकमात्र ऐसा जीव है जो हमेशा खुद को अमर मानता है और इस भाव में जीता है कि मैं कभी भी मरने वाला नहीं हूं, लेकिन इस  विचार की वजह से उसे देवत्व प्राप्त होने की बजाए, वह वर्तमान के पलों का शत्रु बनकर जीवन जीता रहता है।

आप जीवन में एक बार ही जीते हैं आपके जीवन में आने वाला कोई भी पल कभी भी दोहराया नहीं जा सकता। फिर भी हम अपने रोजमर्रा के जीवन के काम, चिंताओं और समस्याओं में इतने उलझे रहते हैं कि इतनी महत्वपूर्ण बात  सहजता से भूल जाते हैं।

किसी भी चीज़ की अपेक्षाएँ छोड़ दें। अपेक्षाशून्य मन में ही इचिगो इची की अवस्था प्राप्त कर सकता है।

KNOW MORE